झालावाड़ः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ शहर के मोटर गैराज इलाके के रत्न निधि मेडिकल और जनरल स्टोर के संचालक पंकज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह एक व्यक्ति की दुकान पर आया, और उसने कहा कि समीप के जैन मंदिर के पंडित ने कहा है कि उनके पास 10 रु की 12 गड्डियां और 20 रुपए की एक गड्डी के कुल 14 हजार रुपए खुल्ली राशि है, जो आप ले आएं. ऐसे में दुकानदार ने दुकान के कर्मचारी दिनेश लोधा को 14 हजार रुपए देकर उस व्यक्ति के साथ जैन मंदिर भेज दिया. कर्मचारी ऊपर जैन मंदिर के पंडित के पास गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुल्ले रुपए मांगे, तो उसने कहा कि मैंने यहां से किसी को नहीं भेजा. ऐसे में कर्मचारी मंदिर की पहली मंजिल से उतर कर नीचे आया. बाइक लेकर वापस दुकान के लिए रवाना होने लगा, इसी बीच बाइक पर बैठते ही वह अज्ञात बदमाश कर्मचारी के जेब में रखे 14 हजार रुपए छीन कर मौके से फरार हो गया. कर्मचारी ने सारी घटना दुकान पहुंचकर मालिक को बताई, जिसके बाद दुकान संचालक पंकज शर्मा ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बदमाश की तलाश में जुट गई है.


Reporter- Mahesh Parihar


मैंने सहमति से बनाए संबंध फिर भी किया रेप का केस, इसलिए दे रहा हूं जान, लिखकर फंदे से लटका युवक


जयपुर से सागवाड़ा पहुंचा जांच दल, पंचायत समिति के बंद कमरों में घंटो चली खोज-बीन


पने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें