Jhalawar: झालावाड़ जिले में लगातार नकली खाद बनाने के मामले सामने आ रहें हैं, जिसके चलते कृषि विभाग लगातार नकली खाद के खिलाफ कार्यवाही में जुटा हुआ हैं. इसी कड़ी में डग कस्बे में कृषि विभाग की टीम ने खाद बीज की दुकान पर कार्यवाही करते हुए, नकली खाद के 50 कट्टे बरामद किये हैं. इस दौरान कृषि विभाग की टीम ने दुकान को भी सीज कर दिया है. कृषि विभाग के पर्यवेक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि विभाग की टीम को इलाके के तिस्साई गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि, उसने डग कस्बे के श्री राम कृषि सेवा केंद्र से पांच बैग डीएपी लिया था, जिस पर इफको का ब्रांड छपा हुआ था, बाद में जब किसान ने यह खाद अपने खेत में डाला तो उसे नकली खाद होने का संदेह हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस और कृषि विभाग को सारे मामले की शिकायत दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना के आधार पर भवानीमंडी कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए दुकान से 50 बैग नकली खाद बरामद किया, तो वहीं दुकान से एक्सपायरी डेट के कई खाद बीज व दवाइयां भी बरामद हुई हैं. सारे मामले में कृषि विभाग की टीम ने पांच नमूने भी जांच के लिए लिए हैं, जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.


Reporter - Mahesh Parihar


यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें