झालावाड़: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने मंगलवार दोपहर मनोहरथाना क्षेत्र के कलमोदिया चौराहा से झालावाड़ जिले की सीमाओं में प्रवेश किया. झालावाड़ जिले की सीमाओं में प्रवेश करते ही भाजपा की परिवर्तन यात्रा को अपार जन समर्थन मिला. यात्रा रथ में सवार सांसद दुष्यंत सिंह, जिला प्रभारी छगन माहुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया ने समर्थको सहित जोरदार स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक गोविंद रानीपुरिया भी संकल्प यात्रा रथ पर सवार


बाद में क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया भी संकल्प यात्रा रथ पर सवार हो गए. जैसे ही यात्रा अकलेरा कस्बे में पहुंची भाजपा समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा और भाजपा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. अकलेरा कस्बे में यात्रा मार्ग पर दर्जनों जगहों पर परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की दौड़ में लगे दावेदारों ने भी जमकर अपनी ताकत प्रदर्शित की.



यात्रा मार्ग के दोनों और जमा महिलाओं और पुरुषों ने भी जमकर पुष्प वर्षा की. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिले अपार जन समर्थन को देखकर यात्रा रथ पर सवार सांसद दुष्यंत सिंह सहित भाजपा के आला नेता भी गदगद हो गए.मीडिया से बात करते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहतरीन कार्यों को लेकर युवाओं, महिलाओं तथा बुजुर्गों का यात्रा को अपार समर्थन मिला है. ऐसे में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहूमत से सरकार बनाएगी. राजस्थान में जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.


अकलेरा से यात्रा भालता, बकानी होते हुए देर शाम झालरापाटन पहुंचेगी. वहीं कल सुबह झालरापाटन से यात्रा प्रारंभ होकर पीपलिया चौराहा पहुंचेगी, जहां एक जनसभा का आयोजन होगा. उधर कल 20 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे, तो वही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी झालावाड़ पहुंचेंगे और यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे.


ये भी पढ़ें


कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर? 


रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!


छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त