Manohar Thana: झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में देर रात एसडीएम छत्रपाल चौधरी और तहसीलदार धनराज मीणा ने राशन के चावल की कालाबाजारी के गोरखधंधे को उजागर करते हुए चावल से भरा एक कंटेनर जब्त किया है. एसडीएम ने इस दौरान मनोहरथाना अनाज मंडी परिसर में स्थित कर्मा ट्रेडर्स के गोदाम और अकलेरा रोड स्थित गणेश ट्रेडर्स के गोदाम को भी सीज कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर द्वारा झालावाड़ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को सूचना दी गई थी, कि मध्यप्रदेश के राशन का चावल कालाबाजारी कर मनोहरथाना में व्यापारियों को बेचा जा रहा, जिस पर झालावाड़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर मनोहरथाना उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी और तहसीलदार धनराज मीणा मनोहरथाना कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे, जहां कर्मा ट्रेडर्स व्यापारी के गोदाम के बाहर राशन के चावल से भरा एक कंटेनर खड़ा मिला. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात


संबंधित फर्म सप्लाई चावल के बारे में संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाई और चावल मध्य प्रदेश के रसद विभाग के राशन सामग्री का होना पाया गया, जिस पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कंटेनर को जब्त कर मनोहरथाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही मनोहरथाना अनाज मंडी परिसर में ही स्थित कर्मा ट्रेडर्स के गोदाम और कस्बे के अकलेरा रोड स्थित गणेश ट्रेडर्स के गोदाम को भी सीज कर दिया गया है. 


कार्रवाई की सूचना झालावाड़ जिला कलेक्टर और मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर को भेजी गई. मध्य प्रदेश के राजगढ़ से रसद विभाग की टीम मनोहरथाना के लिए रवाना हो गई है, जिनके पहुंचने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के बाद दोनों फर्मों के व्यापारी फिलहाल फरार हो गए हैं.


Reporter: Mahesh Parihar


झालावाड़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना


Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ


जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा