Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले की पनवाड़ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आ रहे जीजा और साले पर तीन युवकों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया था व मोंके से फरार हो गए थे. जिसमें बाद में फरियादी के साले की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को खानपुर के चिकली निवासी राधेश्याम मीणा ने रिपोर्ट पेश की थी, कि वह उसके साले बबलू के साथ जमीनी विवाद को लेकर झगड़े की रिपोर्ट करवाने के लिए पनवाड़ थाने में जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सड़क के मोड पर घात लगाकर बैठे हुए तीन बदमाश हंसराज, अजय तथा पुरुषोत्तम ने उनकी बाइक को रोक लिया तथा लाठी व लोहे के पाइप से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बाद में हमलावर वहां से भाग खड़े हुए.


 यह भी पढ़े-  Kailash Mansarover के अनसुने रहस्य, जहां सुनाई देती है ओम की आवाजें 


हमले में घायल उसके साले बबलू की कोटा ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.  मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. बाद में पुलिस को हत्या के आरोपियों के कोटा जिले में छुपे होने का इनपुट मिला, ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में शामिल तीनों आरोपियों हंसराज, पुरुषोत्तम तथा अजय को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन अनुसंधान करने में लगी है.