Jhalawar: कांग्रेस के उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के घोषणापत्र के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को झालावाड़ में कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शहर के कोटा रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यशाला में जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया समेत जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की. इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने को लेकर भी कई बातें कार्यशाला में कहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार है, ऐसे में सभी नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमें राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक ले कर जाना होगा. उन्होंने राहुल गांधी को ईडी के द्वारा दिए गए नोटिस के मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार के अधीन आने वाली एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाने साधा.


  Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जिले का प्रभारी होने के नाते उनकी इस जिले के प्रति जिम्मेदारियां ज्यादा है. ऐसे में अब वे जब भी जिले के दौरे पर आएंगे तो उसके पहले कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर पूरा फीडबैक लिया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात्रि विश्राम के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा खानपुर पुलिस थाने पर पथराव किए जाने की घटना को लेकर भी कहा कि हमें कोई भी आंदोलन गांधीवादी तरीके से करना चाहिए और कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए.



REPORTER- MAHESH PARIHAR


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें