झालावाड़: धनतेरस से पहले बकरी को मिली वाशिंग मशीन, लक्की ड्रॉ में निकला कूपन तो मालिक ने कहा- बेटी तू लक्की है
झालावाड़ के बस स्टैंड के मां भवानी मन्दिर में देखने को मिला जहां नवरात्र के दिनों में एक युवक ने मां भवानी पर आस्था जताते हुए एक लक्की ड्रा का कूपन खरीदकर अपने पास रख लिया. भावना बकरी नाम से लक्की ड्रा विजेता का नाम सामने आया.
Jhalawar News: कहते हैं ऊपर वाला कब किस पर मेहरबान हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कुछ ऐसा ही दृश्य झालावाड़ के बस स्टैंड के मां भवानी मन्दिर में देखने को मिला जहां नवरात्र के दिनों में एक युवक ने मां भवानी पर आस्था जताते हुए एक लक्की ड्रा का कूपन खरीदकर अपने पास रख लिया. आयोजकों के द्वारा जब इनामी लक्की ड्रॉ निकाला गया, तो भावना नाम से लक्की ड्रा विजेता का नाम सामने आया.
जिसके बाद आयोजकों के द्वारा कूपन पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर फोन लगाकर इसकी सूचना विजेता को दी. सूचना मिलने के बाद विजेता युवक अपने साथ एक बकरी को लेकर बस स्टैंड मन्दिर में जा पहुंचा और उसने आयोजकों को बताया कि नवरात्रा के समय लक्की ड्रा का कूपन उसने इस बकरी के नाम से खरीदा था, जिसका नाम उसने भावना रखा है. ये सुनकर आयोजक स्तब्ध रह गए. एक बार तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में कूपन के नम्बर मिलान करने पर बकरी के मालिक कोलाना निवासी फूलचंद को ड्रा में जीती गई वॉशिंग मशीन सौपी गई.
ये भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर आज से ‘दिवाली कार्निवल’ का आगाज, पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर्स के साथ गेमिंग एक्टिविटीज
बकरी के मालिक फूलचंद का कहना है, कि उसके दो बेटे तो थे, लेकिन बेटी की कमी के चलते उसने अपनी बकरी का नाम भावना रख दिया. जिसे उसने बचपन से ही बड़े लाड़ प्यार से पाला है. घर के सभी सदस्य इसे भावना नाम से बुलाते है. परिवार के लिए यह भाग्यशाली भी है इसीलिए उसके नाम से लकी ड्रा का कूपन लिया था और उसी के भाग्य से वाशिंग मशीन भी खुल गई.
Reporter- Mahesh Parihar