Jhalawar news: झालावाड़ शहर के भवानी क्लब गार्डन के बाहर लगी चौपाटी में आज अज्ञात बदमाशों ने एक पानी पताशा ठेला संचालक के साथ दिन दहाड़े मारपीट की और ठेले में तोड़फोड़ कर उसे उलटा दिया. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए .


 छोटे भाई को लेकर मारपीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी पताशा थड़ी संचालक बबलू ने बताया कि वह झालावाड़ प्रेम मंदिर के सामने भवानी क्लब गार्डन के बाहर चौपाटी में पानी पतासे का ठेला लगाता है. आज एक कार और बाइक में सवार होकर आधा दर्जन के करीब बदमाश आए और उसके छोटे भाई की पूछते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने ठेले में भी जमकर तोड़फोड़ की और ठेला उलट कर फरार हो गए. बदमाशों को वह नहीं पहचानता.
 
इलाके में मचा हड़कंप


उधर घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बाद में सूचना पर कोतवाली पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है, जो पीड़ित की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है.


चाकूबाजी की वारदात


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में झालावाड़ शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पूर्व में भी नाबालिक किशोरो द्वारा आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी की वारदात  सामने आई है. ऐसे में अब दिनदहाड़े एक थड़ी संचालक से मारपीट के बाद झालावाड़ शहर के नागरिकों में भी आक्रोश दिख रहा है.


लोगों के बीच आक्रोश


पुलिस ने पताशा ठेला संचालक कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. और मामले की जांच में लग गई है. इलाके में लोगों के बीच आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं ने इलाकें में धीरे- धारे पैर पसारना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है की ऐसी रहा तो कोई भी कभी भी किसीकों मार देगा.
लोगों ने मांग किया है की ऐसी घटनाओं को प्रशासन और पुलिस सख्त कार्रवाई करे.और बदमाशों के खिलाफ ऐक्शन ले. 


यह भी पढ़ें: बीकानेर मंडी में मूंगफली की आवक शुरू, पिछली बार की तुलना में इस साल कम हुई पैदावार