Jhalarapatan:चोरों के हौसले बुलंद, ट्रांसफार्मरों से फिर चुराया तेल, बिजली विभाग की नाक में किया दम
Jhalarapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने बिजली के दो ट्रांसफार्मरों से करीब 550 लीटर तेल चुरा लिया.
Jhalarapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने बीती रात शहर की नई सब्जीमंडी के पास लगे बिजली के दो ट्रांसफार्मरों से करीब 550 लीटर तेल चुरा लिया.
इस घटना के बारे में विद्युतकर्मी बनवारी लाल ने बताया कि बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच शहर के नई सब्जीमंडी के पास लगे बिजली के दो ट्रांसफार्मरों से एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने बिजली का तेल चुरा लिया.
इलाके की बिजली बंद होने पर विद्युतकर्मी जैसे ही नई सब्जीमंडी के पास पहुंचे, तो वहां करीब छह से सात लोग ट्रांसफार्मरों से तेल चुरा रहे थे, जो विद्युतकर्मियों को देख दो कारों में सवार होकर भाग निकले. विद्युतकर्मियों ने दोनों कारों का पीछा भी किया. लेकिन वो कल्याणपुरा रोड़ पर तेजी से कार लेकर फरार हो गए. मौके पर चोर एक प्लास्टिक की केन और पाइप छोड़कर भाग निकले.
गौरतलब है कि सब्जीमंडी के पास से गुजरने वाला बाईपास शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क है. जिस पर 24 घंटे लोगों की आवाजाही लगी रहती है, ऐसे में इस स्थान पर चोरियां होना पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रही है.
इसी क्षेत्र में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों से पिछले 1 साल में 3 से 4 बार तेल चोरी हो चुका है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. पुलिस की इस बड़ी विफलता से शहरवासियों में भी रोष देखने को मिल रहा है.
Reporter: Mahesh Parihar
ये भी पढ़े..
एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह
परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी