Jhalawar: हाईटेंशन लाइन में की चपेट में आकर 19 साल के युवक की मौत
19 वर्षीय युवक वसीम उनकी दुकान पर लंबे समय से काम कर रहा था. आज सभी दुकान में नीचे थे. उसी दौरान युवक किसी काम से छत पर चला गया और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की करंट की चपेट में आ गया.
Jhalawar: झालावाड़ शहर के खंड्या तिराहे पर स्थित एक वेल्डिंग शॉप में काम करने वाला 19 वर्षीय युवक वसीम दुकान की छत पर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलस जाने से युवक वसीम की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए एवन वेल्डिंग शॉप के मालिक खलील भाई ने बताया कि झालावाड़ के डॉलर मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय युवक वसीम उनकी दुकान पर लंबे समय से काम कर रहा था. आज सभी दुकान में नीचे थे. उसी दौरान युवक किसी काम से छत पर चला गया और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की करंट की चपेट में आ गया.
अचानक से धुआं उठता देखा तो लोगों ने पाया कि युवक विद्युत लाइन के तार से चिपका हुआ था. मौजूद लोग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया. युवक छत पर क्या करने गया था, फिलहाल इस कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सूचना पर झालावाड़ कोतवाली के एएसआई दामोदर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और परिजनों के बयान दर्ज कर मामला अनुसंधान में ले लिया. पुलिस ने शव का पीएम
Reporter-Mahesh Parihar
यह भी पढे़ं- पत्नी ने ब्लेड से काट दिया पति का गुप्तांग, बोली- नामर्द साबित करके करूंगी यह काम
यह भी पढे़ं- पॉलीथीन में ऐसे कर रहे थे बच्चा चोरी, लोगों ने देखा तो लात-घूंसों से कर दिया अधमरा