Jhalawar ACB Action News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झालावाड़ इकाई ने आज सरडा ग्राम पंचायत के घूसखोर सरपंच और उसके पुत्र को 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी सरपंच राधेश्याम उसके बेटे रवि के माध्यम से मनरेगा मेट से मस्टरोल पास करने की आवाज में 55000 रिश्वत राशि मांग रहा था, जिसमें 10 हजार रुपए राशि पूर्व में ले चुका था तथा शेष 25 हजार रुपए राशि लेते हुए आज एसीबी झालावाड़ टीम ने उसे ट्रेप कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि परिवादी मनरेगा मेट द्वारा शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत सरडा के सरपंच राधेश्याम मेहर द्वारा मस्टरोल पास करने की एवज में प्रति श्रमिक 500 रुपए के हिसाब से 55 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही. 10 हजार रुपए की राशि वह घुस के तौर पर सरपंच के पुत्र को दे चुका है.


ये भी पढ़ें- Dungarpur Crime News: गिरी बापू की कथा में शामिल हुई स्नैचर गैंग, देवसोमनाथ में महाराज को सुनने आई महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन


शेष राशि के लिए सरपंच अपने पुत्र के माध्यम से उसे परेशान कर रहा है. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने शिकायत का सत्यापन करवाया और आज जाल बिछाकर सरड़ा ग्राम पंचायत के आरोपी सरपंच राधेश्याम मेहर और उसके बेटे रवि कुमार को परिवादी के हाथों 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया गया. एसीबी झालावाड़ की टीम द्वारा सरपंच के आवास तथा कार्यालय सहित बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है.