Dag: राजस्थान के झालावाड जिले के डग थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव में एक दिव्यांग बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डग अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. सारे मामले में बुजुर्ग की हत्या का आरोप उसी के भांजे पर लगा है, जो कि मौके से फरार बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारे मामले में डग थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव में देर रात अपनी टापरी में सो रहे अंधे बुजुर्ग बाबूलाल की उसके ही भांजे देवेन्द्र मेघवाल ने शराब के नशे में गला दबाकर हत्या कर दी और मोके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर डग थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को डग अस्पताल पहुंचाया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक


सारे मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. फिलहाल सारे मामले में डग थाना पुलिस हत्या के आरोपी भांजे की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.


Reporter: Mahesh Parihar


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट


CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक


क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर


राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'


Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात