Dag: शराब के नशे में भांजे ने गला दबाकर की मामा की हत्या, हुआ फरार
Dag: राजस्थान के झालावाड जिले के डग थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव में एक दिव्यांग बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
Dag: राजस्थान के झालावाड जिले के डग थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव में एक दिव्यांग बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डग अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. सारे मामले में बुजुर्ग की हत्या का आरोप उसी के भांजे पर लगा है, जो कि मौके से फरार बताया जा रहा है.
सारे मामले में डग थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव में देर रात अपनी टापरी में सो रहे अंधे बुजुर्ग बाबूलाल की उसके ही भांजे देवेन्द्र मेघवाल ने शराब के नशे में गला दबाकर हत्या कर दी और मोके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर डग थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को डग अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक
सारे मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. फिलहाल सारे मामले में डग थाना पुलिस हत्या के आरोपी भांजे की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.
Reporter: Mahesh Parihar
खबरें और भी हैं...
CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'