Jhalawar: झालावाड़ में दिवाली पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़ शहर के मामा भांजा इलाके में दीपावली पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Jhalawar: झालावाड़ शहर के मामा भांजा इलाके में दीपावली पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत 24 अक्टूबर दीपावली के दिन शहर के मामा भांजा चौराहे से फॉरेस्ट रोड़ के बीच बाइक से जा रहे जुबेर और आरिस नामक व्यक्तियों को बाइक से आए 2 बदमाशों असलूप और पियूष ने डंडों से हमला कर गिरा दिया था और फायरिंग की. इस दौरान जुबेर तो बच कर भाग निकला, लेकिन मौके पर बचे आरिस को असलूप नाम के बदमाश ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से ही पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने असलूप, संजू, नरेश और पियूष को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों और जुबेर के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी के चलते आरोपियों ने जुबेर पर हमला किया था, लेकिन वह मौके से भाग निकला और आरिस बदमाशों के निशाने पर आ गया था और उसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि हत्याकांड में और कौन लोग शामिल थे और हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या रही.
Reporter – Mahesh Prihar
यह भी पढ़ें..
शर्मनाक! दो मजदूरों ने युवक के गुदा में डाला प्रेशर पाइप, गुदा फटने से मौत, मामला दर्ज
CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं