Jhalawar: आंतरिक सुरक्षा और आपदा बचाव को लेकर आज झालावाड़ जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर के कोटा रोड इलाके में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान कोटा रोड की झिरनिया घाटी इलाके में बस ट्रक भिडंत होने की खबर फैलाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन एंबुलेंस और सिविल डिफेंस टीम के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली. मामले की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर सहित आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. 


यह भी पढ़ें - पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन


इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत और बचाव दल के रेस्पॉन्ड टाइम को नोट किया. सारे मामले में आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश अधिकारियों और राहत बचाव दल समय से घटनास्थल पर पहुंच गया था. सारे मॉक ड्रिल की अब विस्तृत समीक्षा की जाएगी, जिसके अनुसार भविष्य में होने वाली किसी भी आपदा और हादसे को लेकर समुचित कदम भी उठाए जाएंगे.


Reporter: Mahesh Parihar


झालावाड़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


सीएम अशोक गहलोत के दौरे को लेकर ट्रैफिक और पार्किंग के बदले इंतजाम, प्रतापगढ़ को मिल सकती है आज मिलेगी बड़ी सौगात


राजस्थान के ओवरएज बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में 2 साल की छूट जानें पूरी डिटेल


पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद