झालावाड़ नगरपरिषद वार्ड 13 में उपचुनाव संपन्न, कांग्रेस की नफीसा खान ने जीत की हासिल
Jhalawar News : झालावाड़ नगरपरिषद के वार्ड 13 में संपन्न हुए, उपचुनाव के परिणाम आज सुबह झालावाड़ मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में घोषित किए गए. मतगणना के बाद घोषित परिणामों में कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान ने निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज को 27 मतों से हराया.
Jhalawar News : झालावाड़ नगरपरिषद के वार्ड 13 में मतगणना में बीजेपी प्रत्याक्षी तीसरे नंबर पर रहा और महज 31 मत मिलने से उसकी जमानत जब्त हो गई. गौरतलब हैं कि झालावाड़ नगरपरिषद के वार्ड 13 के पार्षद मोहम्मद शफीक खान का गत दिनों निधन हो गया था. जिसके बाद से ही वार्ड 13 का पार्षद पद रिक्त चल रहा था.
ऐसे में इस पद पर हुए उपचुनाव को लेकर कल मतदान हुआ था, जिसके बाद आज सुबह झालावाड़ मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में मतगणना हुई. कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान को 315 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अली को 288 मत और भाजपा प्रत्याशी सिकंदर को 31 मत मिले.
और ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी 27 मतों से विजय हासिल कर पार्षद पद पर निर्वाचित हुए. खास बात है कि वार्ड 13 कांग्रेस की परंपरागत सीट है. जिस पर कांग्रेस पार्षदों का ही लंबे समय से कब्जा जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान ने जीत हासिल कर कब्जा कायम रखा.
उपचुनाव के ये परिणाम आज सुबह झालावाड़ मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में घोषित किए गए. मतगणना के बाद घोषित परिणामों में कांग्रेस प्रत्याशी नफीस खान ने निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज को 27 मतों से हराया.
रिपोर्टर- महेश परीहार