Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में इन दोनों बारिश का दौर जारी है. जिला प्रशासन द्वारा जल बहाव क्षेत्र में नदी नालों को पार नहीं करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा भी हिदायत दी गई है, लेकिन ग्रामीण अंचल की रपट और पुलियाओ पर ग्रामीण है कि जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया गंगधार उपखंड क्षेत्र की चाचूरनी नदी की रपट पर, जहां रपट पर करीब 1 फुट पानी का बहाव होने के बावजूद बाइक सवार दो व्यक्ति अपनी बाइक से रपट पर करने की कोशिश करने लगे, लेकिन बीच नदी पहुंचने के बाद दोनों व्यक्ति बाइक सहित ही रपट से नीचे फिसलकर नदी में बह गए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद दोनों किसी तरह तेज बहाव से तैरकर किनारे आ गए. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गांव, जहां शादी में की जाती है प्राइवेट पार्ट की आरती


ग्रामीणों ने बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सुवासरा क्षेत्र के लकवा गांव के निवासी दोनों व्यक्ति क्षेत्र के सेकला ढाबला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. जहां से वापस लौटते समय नदी की रपट पर तेज बहाव होने के बावजूद दोनों ने वहां से बाइक सहित निकलने का प्रयास किया और हादसे का शिकार हो गए.  


हालांकि दोनों व्यक्ति अच्छे तेरा होने के कारण काफी मशक्कत कर नदी के साथ भेजते हुए ही किसी तरह किनारे लग गए और उनकी जान बच गई लेकिन इस दौरान हादसे में उनकी बाइक मोबाइल और अन्य कीमती सामान नदी के पानी में बह गए. 


यह भी पढ़ेंः Baran News: 69 वर्षीय दादा ने अपनी नाबालिग पोती से किया रेप


गौरतलब है कि चाचोरनी नदी की रपट पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन पुलिस जवानों की गैर मौजूदगी के कारण स्थानीय ग्रामीण और राहगीर नदी पार करने का जोखिम उठा लेते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!