Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस गांव की शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन के प्राइवेट पार्ट्स की पूजा होती है और सेक्स एजुकेशन दी जाती है.
राजस्थान के पाली जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर बूसी नाम का कस्बा है, जहां मौजीराम जी और मौजनी देवी का एक मंदिर था.
यहां हर साल मौजीराम जी और मौजनी देवी की शादी होती है, जिसमें विवाह से पहले दूल्हा-दुल्हन के प्राइवेट पार्ट्स की विधि -विधान से पूजा होती है.
मौजीराम जी और मौजनी देवी की शादी लोगों को सेक्स एजुकेशन दी जाती है. मौजीराम और मौजनी की प्रतिमाओं को रंग, इत्र, और मेहंदी से दुल्हन की तरह सजाया जाता है.
मौजीराम जी और मौजनी देवी को फेरों और सुहागरात की रस्म निभाने के बाद अलग कर दिया जाता है.
लोगों की मान्यता के अनुसार, इस मंदिर के मौजीराम और मौजनी को भगवान शंकर और माता पार्वती के रूप में पूजा जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़