Jhalawar News: 225 छात्राओं को मिली निशुल्क साइकिल, खिल उठे बालिकाओं के चेहरे
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित महारानी बृज कंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राज्य सरकार की योजना के तहत नौवीं में पढ़ रही दो सौ से ज्यादा बालिकाओं को निशुल्क साइकिल दी गई.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार की ओर से छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित निशुल्क साइकिल योजना के तहत झालावाड़ के महारानी बृज कंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नौवीं की 225 छात्राओं को झालरापाटन पंचायत समिति प्रधान भावना झाला तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी की उपस्थिति में निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. निशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान संस्था प्रधान अनीता शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा.
नौवीं की अध्ययनरत 225 छात्राओं को मिली निशुल्क साइकिल
महारानी बृज कंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान अनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. इसी के तहत वर्ष 2022-23 तथा वर्ष 2023-24 की कक्षा नौवीं की अध्ययनरत 225 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई है, जिन्हें पाकर बालिकाएं काफी खुश हुईं. उन्होंने कहा कि अब यह छात्राएं साइकिल से अध्ययन के लिए विद्यालय आ जा सकेगी.
पढ़ें झालावाड़ की एक और अहम खबर
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र के मोड़ी गांव में शुक्रवार सुबह पानी भरने कुए पर गई युवती पूजा राठौर का मुंडेर से पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी. आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवती को कुंए से बाहर निकाला. इसके बाद फौरन बकानी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने युवती पूजा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
रिपोर्टर- महेश परिहार
ये भी पढ़ें- Alwar News: सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, दो मासूम और महिलाएं गंभीर रूप से घायल