Jhalawar News: मनोहरथाना कस्बे की गौशाला में लगी भीषण आग, सैकड़ो ट्रॉली चारा भूसा जलकर राख
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के कालीखार नदी किनारे स्थित एक गौशाला में देर शाम करीब 8:00 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें सैकड़ों ट्रॉली चारा भूसा जल गया. गनीमत रही कि समय रहते गोवंश को वहां से निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के कालीखार नदी किनारे स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आज देर शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आगजनी की चपेट में आ जाने से गौशाला में स्टॉक करके रखा गया गोवंश का सैकड़ो ट्रॉली चारा भी जलकर नष्ट हो गया. हालांकि, गौशाला संचालकों और ग्रामीणों ने समय रहते गौशाला में मौजूद गोवंश को परिसर से बाहर निकाल लिया, अन्यथा बड़ी संख्या में गोवंश भी आग में झुलस जाते. कस्बे में ग्राम पंचायत की कोई दमकल नहीं है, ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को दर्जन और टैंकरों की मदद से ही आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम करीब 8:00 बजे मनोहरथाना कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला में गोवंश के लिए स्टॉक करके रखे गए सारे भूसे ने संभवतया शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग पकड़ ली. भूसे के ढेर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के लोग भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तथा पंचायत प्रशासन के टैंकरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन करीब 3 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.
हालांकि, प्रशासन द्वारा अकलेरा तथा जिला मुख्यालय पर दमकलों को सूचना भेज दी गई थी, लेकिन 3 घंटे बाद भी कोई दमकल मौके पर नहीं पहुंची और ग्रामीण ही आग को बुझाने के लिए मशक्कत करते नजर आए. हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और गौशाला में संरक्षित 400 से अधिक गोवंशों को समय रहते बाहर निकाल लिया, अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो जाता. फिलहाल, देर रात 10 बजे तक भी ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी रहे.
गौरतलब है कि मनोहरथाना कस्बा घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पूर्व में भी आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा दमकल की व्यवस्था नहीं की गई. ऐसे में गंभीर आगजनी के दौरान लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में आज हुई आगजनी की घटना ने एक बार फिर मनोहरथाना पंचायत के लिए दमकल की कमी को जगजाहिर कर दिया.
ये भी पढ़ें- देवली-उनियारा सीट पर बुधवार को वोटिंग, 32743 वोटर्स करेंगे मताधिकार का उपयोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!