झालावाड़: गियर अटकने से कोटा स्टोन से भरा ट्रक पीछे लुढ़का और फिर..
झालावाड़ न्यूज: झालावाड़ में गियर अटकने से कोटा स्टोन से भरा ट्रक पीछे लुढ़क गया. इस वजह से एक बाइक और मैकेनिक शॉप भी कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
Jhalawar: झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे के भवानीमंडी चौराहे के समीप पुलिस थाना सर्किल की ओर जा रहा एक कोटा स्टोन से भरा ट्रक गियर अटक जाने से अचानक पीछे लुढ़क गया.
ट्रक का गियर अटकने से हुआ हादसा
ट्रक के अचानक पीछे रिवर्स में लुढ़क जाने से एक बाइक और मैकेनिक शॉप भी कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. मौजूद लोगों ने बताया कि कोटा स्टोन से भरा हुआ एक ट्रक झालरापाटन के भवानीमंडी चौराहे से पुलिस थाना सर्किल की ओर घाटी पर चढ़ रहा था. उसी दौरान ट्रक का गियर अटक गया. जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और अचानक पीछे लुढ़कने लगा.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
चालक ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. ऐसे में रिवर्स में लुढ़कता ट्रक कई मीटर तक पीछे आ गया और मार्ग में रखी एक बाइक और समीप की मैकेनिक शॉप को भी कुचलकर छतिग्रस्त कर दिया. बाद में ट्रक सड़क किनारे की एक दीवार से टकराकर रुक गया. गनीमत की बात यह रही कि मैकेनिक शॉप में काम कर रहे लोग समय रहते वहां से भाग गए, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो जाती. घटना के दौरान वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लेकिन बाद में नागरिकों के सहयोग से ट्रक को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि जनहानि हादसे में नहीं हुई लेकिन एक बाइक और मैकेनिक शॉप कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर:पत्नी ने पहले प्रेमी से करवाया पति का किडनैप फिर हत्या कर जंगलों में दिया फेंक, मोबाइल डिटेल से फूटा भांडा
यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़: NH 911 पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में VDO की मौत