Jhalawar news:  झालावाड़ एसीबी की टीम ने घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक पेट्रोलिंग ऑफिसर व एक कंप्यूटर ऑपरेटर को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया है कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी, कि उसकी आवंटित लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध चलने देने एवं कार्यवाही नहीं करने के एवज में पेट्रोलिंग ऑफिसर हुकुम सिंह आबकारी थाना झालावाड़ द्वारा योगेश प्रजापति कंप्यूटर ऑपरेटर जो संविदा कर्मी है, माध्यम से मासिक बंदी के रूप में 1500 रुपए के हिसाब से पिछले 7 माह की कुल 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- अशोक गहलोत की 7 गारंटियों का सचिन पायलट करेंगे प्रचार, इन 6 नेताओं को भी जिम्मेदारी


 4 हजार रुपए की रिश्वत
परिवादी के अनुसार शिकायत से पूर्व ही आरोपियों ने 3 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए हैं, तथा शेष 7500 के लिए दबाव बनाए जा रहा है. जिस पर झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर आज एसीबी की टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग ऑफिसर हुकुम सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रजापति को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.एसीबी की टीम आरोपियों से गहनता से अनुसंधान करने में जुटी हुई है.


यह भी पढ़े-  नवंबर के पहले हफ्ते को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट