Jhalawar News: झालावाड़ जिले के झालरापाटन के बस स्टैंड इलाके में स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में देर रात को अचानक से आग लग गई. घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपने प्रतिष्ठा को बंद कर देर शाम को अपने घर लौटा था. उसी दौरान उसके पड़ोसी व्यापारियों द्वारा उसे सूचना मिली, कि उसकी दुकान में आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सुभाष घाटिया मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की प्रयास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य व्यापारियों द्वारा झालरापाटा नगर पालिका के फायर फाइटर्स को भी तत्परता से सूचना दे दी गई थी, ऐसे में दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना मिलते ही झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि और उनके पति मनीष चांदबाड़ भी मौके पर पहुंच गए थे और आगजनी को तत्परता से बुझाने में भरसक प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: निकाल लीजिए रजाई और कंबल, राजस्थान में गुलाबी ठंडक ने दी दस्तक


व्यापारी सुभाष घाटिया ने बताया कि देर शाम को करीब 8:30 बजे वह अपनी कृषि यंत्र विक्रय की दुकान को बंद कर घर पर गया था. तभी पड़ोसी व्यापारियों ने उसे सूचना दी, कि उसकी दुकान में आगजनी हो गई है. वह मौके पर पहुंचा और उसके कुछ ही देर में दमकल भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों तथा पड़ोसी व्यापारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.


आगजनी के दौरान दुकान में रखी इनवर्टर की बैटरी भी फट गई. जिसके चलते दुकान में आग ज्यादा भड़क गई और दुकान के गल्ले में रखी नगदी और कृषि यंत्र भी जल गए. हालांकि आगजनी से दुकान में हुए कुल नुकसान का आंकलन सुबह जांच करने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: धनतेरस से पहले इन 4 राशियों की बदलने वाली है किस्मत, पैसों से भर जाएगी झोली, पढ़ें आज का राशिफल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!