Jhalawar news: राजस्थान सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव को निरस्त करने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. छात्र संघ चुनाव को आयोजित करने की मांगों को लेकर आज दोनों ही छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा. एक और जहां एबीवीपी के तीन कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए, तो वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में सद्बबुद्धि यज्ञ किया और उसके बाद कॉलेज से मिनी सचिवालय तक दंडवत प्रणाम करते हुए प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- एल्विश यादव को भी दीवाना कर देगा उर्फी जावेद का यह लुक! लोग जूम कर देख रहे फोटो


दोनों ही साथ संगठनों द्वारा छात्र संघ चुनाव को आयोजित करने की मांग की जा रही है. मामले को लेकर एबीवीपी जिला संयोजक अंकित गुर्जर ने कहा कि छात्र संगठन छात्र हितों को लेकर लगातार प्रयास करते रहते हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने छात्र चुनाव पर ही रोक लगा दी है, जो छात्र हितों को लेकर प्रदेश सरकार का कुठाराघात है. ऐसे में एबीवीपी के 3 कार्यकर्ता पेयजन टंकी पर चढ़ गए हैं. हालांकि बाद में झालावाड़ उपखंड अधिकारी तथा डीएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर तीनों छात्रों को नीचे उतार लिया गया. 


यह भी पढ़े- पर्यटकों की पहली पसंद बना राजस्थान, 15 अगस्त मनाने ही आ गए लाखों लोग, दिसंबर तक हाउसफुल


उधर एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी राजकीय पीजी कॉलेज परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया, जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता दंडवत प्रणाम करते हुए सड़क पर दंडवत करते हुए पीजी कॉलेज से मिनी सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर छात्र संघ चुनाव प्रायोजित करने की मांग की. छात्र संघ चुनाव की जल्द घोषणा नहीं करने तक छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा.