Jhalawar: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दंपत्ति समेत दो बच्चे घायल
Jhalawar news: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के नाराना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक दंपति घायल हो गए है.
Jhalawar news: झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के नाराना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक दंपति घायल हो गए है.
फावड़े व कुल्हाड़ी से किया वार
सीआई बजरंग लाल मीणा ने बताया है कि नाराना गांव में आज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में जोरदार मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फावड़े व कुल्हाड़ी से वार कर किस्मत लाल व उसकी पत्नी भेरीबाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव में उनके दो बच्चों को भी मामूली चोटे आई है. घायलों को पिड़ावा अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलो का उपचार किया जा रहा है.पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश इसमें जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें :भारत निर्वाचन आयोग का बैठक, संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के दिया आदेश
प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भरती
नाराना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के दंपति घायल हो गया है . दुसरे पक्ष के लोगों ने वार कर किस्मत लाल व उसकी पत्नी भेरीबाई को घायस कर दिया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया है. घायल दंपति ने दुसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. घायल दंपति के आवेदन में जिक्र है कि वह अपने पैतृक जमीन पर घेराबंदी का कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान दुसरे पक्ष के सभी आरोपी उक्त जमीन पर पहुंचकर गाली-ग्लौज करने लगा . विरोध करने पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे सभी लोग दंपति हो गया है.
भेरीबाई को सर तथा हाथ में चोटो आई है.किस्मत लाल को शरीर के अलग-अलग हिस्से में गंभीर चोट लगी है. उनके दो बच्चों को भी मामूली चोटे आई है .
इसे भी पढ़ें: मिश्रोली पुलिस ने तस्करों पर कसा शिंकजा, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार