Jhalawar News: अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन आरा मशीने सीज, वन विभाग ने की कार्यवाही
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के पिड़ावा रेंज के नयागांव में देर शाम वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवैध आरा मशीनों को सीज किया है.
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के पिड़ावा रेंज के नयागांव में देर शाम वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवैध आरा मशीनों को सीज किया है. रेंजर विजय सिंह ने बताया है कि नया गांव में लंबे समय से अवैध आरा मशीनों के संचालन की सूचना मिल रही थी.
उपवन संरक्षक सागर पवार के निर्देशन में पिड़ावा,डग एवं बकानी रेंज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नयागांव में चल रही 6 अवैध आरामशीनों को सीज कर उपकरणों को जप्त किया है. वन विभाग ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरामशीन अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वन विभाग की बड़ी कार्रवाई से वन माफिया में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी