Jhalawar News: गिरफ्तार तस्कर के पास से मिला लाखों का गांजा
Jhalawar latest News: झालावाड़ शहर की सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए. लाखों रूपए की अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. और साथ ही आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है.
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ शहर की सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए. 3 किलो 830 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए अवैध पदार्थ की अनुमानित कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए बताई है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में काम में ली जाने वाली दो बाइको को भी मौके से जप्त किया है.
यह भी पढ़ेंः Code of Conduct: आचार संहिता के फांस में फंस गए शिक्षक, चुनावी चौपाल से रहें दूर, डीएम ने लिया एक्शन
मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने व वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा तथा डीएसपी मुकुल शर्मा के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी विजय सिंह ने भिलवाड़ा तिराहे पर नाकाबंदी कि थी. उसी दौरान संदिग्ध बाइक पर सवार दों युवक कनवाड़ा से आते हुए दिखे. पुलिस ने जब दोनों बाइक सवार युवकों को रोकना चाहा, तो आगे चल रहे बाइक सवार ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी और बाइक रास्ते में छोड़कर भाग निकला.
वही पीछे बाइक पर चल रहे मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी कमलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो 830 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: गोविन्द डोटासरा के गढ़ में बोले हनुमान बेनीवाल, सरकार बनवा दो
आरोपी कमलेश कलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मौके से तस्करी के काम में ली जाने वाली दो बाइकों को भी पुलिस ने जप्त किया है. फ़िलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है. और यह पता करने कि कोशिष कर रही है कि यह मादक पदार्थ वो किसे देने जा रहा था. और साथ ही आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है.