झालावाड़- मंत्री प्रमोद भाया को करना था पंचायत भवन का उद्घाटन, नहीं पहुंचे तो भाजपा नेता ने काट दिया फीता
Jhalawar news: राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा भाजपा से मनोहरथाना के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा ने अकलेरा में अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति अकलेरा के नवनिर्मित भवन व तहसील कार्यालय पहुँचकर उसका उद्घाटन कर डाला.
Jhalawar news: राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा भाजपा से मनोहरथाना के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को मनोहरथाना से भाजपा के पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा ने अकलेरा में अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति अकलेरा के नवनिर्मित भवन व तहसील कार्यालय पहुँचकर उसका उद्घाटन कर डाला. इस दौरान मीणा के समर्थकों ने भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की.
इधर पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि शुक्रवार को अकलेरा में स्थित नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का उद्घाटन होना था, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा तय कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया से करवाना चाहता है. जबकि पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बजट जारी किया था. उनके कार्यकाल के दौरान ही भवन के लिए जमीन का आवंटन किया गया था.
यह भी पढ़े- Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: राघव की दुल्हनिया बनने को तैयार परिणीति, जश्न में डूबा पूरा प
पुराना पंचायत समिति भवन काफी छोटा है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण होने के बावजूद भी कांग्रेस के नेता भवन का उद्घाटन नहीं करवाना चाहते. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर प्रशासन नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंत्री प्रमोद जैन भाया से करवाता है, तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे. बता दे कि बाराँ जिले में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व विधायक ने मंत्री प्रमोद जैन भाया पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया था.