Manohar Thana, Jhalawar: झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के नेशनल हाईवे-52 पर खुलेआम चल रहे अवैध बजरी के कारोबार पर मंगलवार को अकलेरा डीएसपी गिरधर सिंह चौहान ने कार्रवाई की और मौके से मिले 2 डंपर और अवैध बजरी के स्टॉक को जप्त कर लिया. पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. 



अकलेरा पुलिस उप अधीक्षक गिरधर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कस्बे में नेशनल हाईवे-52 पर अवैध स्टॉक के ढेर नज़र आ रहे थे.लेकिन  खनन विभाग द्वारा कोई  कार्यवाही नहीं की गई. इसे में अकलेरा पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-52 सरकारी अस्पताल के पास में बजरी माफियाओं द्वारा अवैध रूप से संचालित स्टोक्स पर कार्रवाई की गई और मौके से अवैध बजरी से भरे दो डंपर और बजरी के बड़े स्टोक्स को जप्त कर लिया गया है.


 

बजरी स्टॉक इन्द्रसिंह गुर्जर, चिन्टू मीणा, राजू पारेता, रामकिशन मीणा, ललित शर्मा, नईम फय्यूम नई बस्ती के होना पाया गया है. जिनके द्वारा नेशनल हाईवे-52 के दोनों और अवैध बजरी का स्टार्ट किया गया था. पुलिस द्वारा दोनों डंपर को जप्त कर अकलेरा थाने में खड़ा किया गया है और कार्यवाही की जानकारी खनन विभाग को भेज दी गई है.

 

Reporter- Mahesh Parihar