Jhalawar News: राजस्थान की जिला झालावाड़ के घाटोली थाना पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. कुछ दिनों से लगातार हो रहे चोरी के वारदात करने वाले चोरों को पुलिस लगातार ढ़ुढ़ने में लगी थी. जिसके परिनाम स्वरूर पुलिस ने चोरों को परकने में कामयाबी हासिल की हैं. पुलिस अपराधी से पुछ-ताछ कर जानकारी जुटाने में लग गई है और शहर में लगातार हो रहे चोरी की वारदात को कम करने का प्रयास किया जा रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी खबर


मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि अकलेरा सर्किल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ था. ऐसे में पुलिस द्वारा मुखबिरो के माध्यम से लगातार निगाह रखी जा रही थी. अकलेरा डीएसपी राजेंद्र सिंह रावत के सुपरविजन में अकलेरा पुलिस लगातार चोरों को ढुढ़ने में लगी थी. 


कार्रवाई के तहत डीएसपी राजेंद्र सिंह रावत तथा घाटोली थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, और मुखबिर से मिली सूचनाओं तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.  जल्द ही इसमें सफलता हासिल करते हुए आरोपी बालचंद भील निवासी उमरिया को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की  निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी की गई 6 बाइक और एक मोबाइल बरामद किए गए है. 


यह भी पढ़े: सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने बनाया यह नियम, करेगी इस तकनीकी का प्रयोग


चोरों को पकरने में सफलता हासिल करते हुए घाटोली थाना पुलिस अब आरोपी से क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लग गई है. और शहर में लगातार हो रहे चोरी की वारदात को कम करने का प्रयास किया जा रहा हैं.