झालावाड़ न्यूज: कारागृह में बंदी की मौत पर हंगामा,परिजनों ने जेल में मारपीट का लगाया आरोप
Jhalawar News: झालावाड़ जिला कारागृह से एक बड़ी खबर है. बता दें कि यहां जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद परिजनों में गुस्सा है. जेल में मारपीट का आरोप लगाया है.प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
Jhalawar News: झालावाड़ जिला कारागृह में बंद एक कैदी की आज मौत हो गई. जेल के चालानी गार्ड बंदी राजेंद्र हरिजन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आईसीयू में उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बंद मृतक बंदी के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
शरीर पर चोटों के निशान है
मृतक बंदी राजेंद्र के भाई मिथुन वाल्मीकि ने बताया कि किसी पुराने प्रकरण को लेकर झालरापाटन पुलिस ने राजेंद्र को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे कल ही जेल भेज दिया गया था. लेकिन आज अगले ही दिन गंभीर हालत में उसके भाई राजेंद्र को जेल द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है,कि मृतक राजेंद्र के शरीर पर चोटों के निशान है जिससे साफ दिख रहा है कि उसके साथ गंभीर मारपीट गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
बंदी राजेंद्र को मिर्गी का दौर आया था
उधर पूरे मामले में जेल उप अधीक्षक जगदीश पूनिया ने कहा कि बंदी राजेंद्र को मिर्गी का दौर आया था, जिसके कारण वह बदमाश होकर गिर गया था. उसी दौरान शायद उसे चोट लगी होगी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां जेल प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा कल सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Jaipur: जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत क्यों नहीं,आखिर कहां से हो रही ढील?