Jhalawar News: क्या है `प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान`, जिसे झालावाड़ जिले से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिखाई हरी झंडी
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के कनवाड़ी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरूआत सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा की गई.
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के कनवाड़ी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरूआत सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा की गई. अभियान के दौरान मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान रीडिंग अभियान के मोबाइल लाइब्रेरी वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबों को प्रवाह से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 9 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरुआत की गई है.
80 लाख बच्चों से करवाई जाएगी किताबों की रीडिंग
इस अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि निजी विद्यालयों की अपेक्षा राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है. निजी स्कूल की जगह सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अच्छे संस्कार और ज्ञान मिलता है.
2 अक्टूबर तक होगा कई कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके अन्तर्गत हिन्दी दिवस आयोजन, कविता पाठ एवं कहानी निपुण मेले का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया गया. शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छे धारा प्रवाह में किताब पढ़कर सुनाई गई. बाद में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी एक पुस्तक का पठन कर छात्रों को रीडिंग हेतु प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ेंः नए जिलों को लेकर राठौड़ के बयान पर बवाल, जूली ने लगाया गोपनीयता भंग करने का आरोप
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!