Jhalawar News: लाइनमैन को चप्पल मारने के वायरल वीडियो के बाद XEN निलंबित
Jhalawar News: झालावाड़ जिले भवानीमंडी डिस्कॉम XEN शंभू प्रसाद द्वारा लाइनमैन को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. इसके बाद डिस्कॉम MD जयपुर ने निर्देश जारी XEN शंभू प्रसाद को निलंबित कर दिया है. अगले आदेश तक उन्हें जयपुर ड्यूटी देनी होगी.
Jhalawar News: झालावाड़ जिले भवानीमंडी डिस्कॉम XEN शंभू प्रसाद द्वारा लाइनमैन को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. इसके बाद डिस्कॉम MD जयपुर ने निर्देश जारी XEN शंभू प्रसाद को निलंबित कर दिया है. अगले आदेश तक उन्हें जयपुर ड्यूटी देनी होगी.
मंगलवार को शिकायत होने पर भवानीमंडी क्षेत्र के खेताखेड़ा गांव मे लाइन ठीक करवाने पहुंचे XEN शम्भु दयाल का ठेकाकर्मी के साथ चप्पल से मारने और उसके पीछे चप्पल लेकर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो सुर्खियों मे आ गया था.
वीडियो मे स्पष्ट दिख रहा था कि XEN के आसपास ग्रामीण खडे़ हुए है और जिस खम्बे पर सीढ़ी लगी हुई थी. उस पर शंभूदयाल ठेका कर्मचारी को चढ़ने के लिए बोल रहे थे. इसी दौरान वहाँ मौजूद गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन देकर विधायक साहब से बात करने की बात कहीं, जिस पर शंभू दयाल चप्पल उठाकर उस ठेका कर्मचारी के पीछे दौड़ पड़े.
यह सब नजारा वायरल विडियो मे साफ झलक रहा था, जिससे यह लग रहा कि उन्होंने विधायक का गुस्सा उस कर्मचारी पर उतार दिया. उधर एक्सईएन शंभूदयाल ने बताया कि विधुत टीम जब भी बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई को जाती है , तो किसी न किसी नेता का फोन आ जाता है. ठेकाकर्मी टूटी सीढ़ी के बहाने से काम करने से इनकार कर रहा था। चप्पल से मारने वाला जो विडियो वायरल हो रहा है, वह गलत है. मैं तो ईमानदारी से काम कर रहा हूं.