Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में गत दिनों एक मकान में हुई चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना अधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि गत 24 अगस्त को झालरापाटन के इस्लामपूरा मोहल्ला निवासी शब्बीर हुसैन बोहरा ने एक रिपोर्ट दी थी, कि वह अपने पत्नी के साथ दुबई गए हुए थे. उस दौरान घर पर काम करने वाली महिला और उसके बच्चे थे. 


यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने पति को सूझी खुराफात, पत्नी से अजीबोगरीब डिमांड रख करवा लिया यह काम, वीडियो वायरल


परिवादी दुबई से झालरापाटन लौटा, तो अलमारी से सोने का हार और 20 हजार रुपये नकदी गायब मिले. पुलिस को अनुसंधान में पीड़ित परिवार के घर काम करने वाली बाई के नाबालिग पुत्र द्वारा वारदात किए जाने की जानकारी मिली. जिस पुलिस द्वारा नाबालिग को डिटेन कर पूछताछ की गई, तो खुलासा हो गया. 


चोरी की वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों अजहर उर्फ गोलू कुरेशी, अमान, फूलचंद, घासीलाल, गोविंद सोनी और अन्नू गोयल सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


Reporter- Mahesh Parihar


 


झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष


यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान


यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख


यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव