Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर में आज सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल डोलयात्रा धूमधाम के साथ निकाली जा रही है. दोपहर 12 बजे शहर के पदमनाभन स्वामी मंदिर से शुरू हुई डोलयात्रा आजाद चौक में पहुंची. जहां वक्फ कमेटी पिड़ावा के अध्यक्ष हाफिज जब्बार की अगुवाई में तहसील कार्यकारिणी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां सनातन हिंदू समाज के अध्यक्ष बापूलाल को फूलमाला पहनाकर व साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया. वहीं 101 किलो फूल बरसा कर डोलयात्रा का भव्य स्वागत किया. आजाद चौक से रवाना होकर डोलयात्रा गुलाब बावड़ी पहुंची, जहां पूर्व मंत्री नफीस अहमद खां की अगुवाई में स्वागत किया गया. जैसे-जैसे डोलयात्रा आगे बढ़ रही है, जगह-जगह डोलयात्रा का फूलमाला व जलपान के साथ स्वागत किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले


झालावड़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


गौरतलब है कि पिड़ावा शहर में कई वर्षों से डोलयात्रा निकाली जा रही है. जिसमें हिंदू मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. डोलयात्रा में एक-एक करके सभी मंदिरों के करीब एक दर्जन देव विमान शामिल होगे. डोलयात्रा शाम को चँवली नदी के तट पर पहुंचेगी. जहां करीब 8:30 बजे महाआरती की जाएगी. जिसके बाद वहां से डोलयात्रा रवाना होगी जो रात 12:00 बजे पुरानी सब्जीमंडी में पहुंचेगी. जहां आरती के बाद डोलयात्रा का समापन होगा. डोल यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र जयपुर का प्रसिद्ध बैंड है डोलयात्रा में पिड़ावा शहर सहित आसपास के कई गांवों व कस्बों के लोग शामिल हुए.


Reporter-Mahesh Parihar