झालावाड़: झालावाड़ सदर थाना क्षेत्र में कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया में शनिवार को मछली पकड़ने के दौरान एक युवक हादसे का शिकार हो गया था. इस दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी, लेकिन युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका था. बाद में शाम को अंधेरा अधिक होने के कारण एसडीआरएफ टीम को अपना सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था. ऐसे में रविवार सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को खोजने के लिए अपना सर्च  ऑपरेशन चलाया जिसके बाद शाम होते होते आखिरकार युवक के शव को बरामद कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाव पलटने से हुआ हादसे का शिकार


मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी, कि कालीसिंध नदी के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने गया एक युवक नाव पलटने से हादसे का शिकार हो गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है. ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को अपना सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था. 



टीम के द्वारा रविवार सुबह से ही युवक के शव को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शाम होते होते आखिरकार युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान नीतू कंजर के रूप में हुई है, जो कि कालीसिंध नदी के कैचमेंट एरिया पीपलाद के समीप अपने पिता के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था. इसी दौरान नाव पलटने के कारण हादसे का शिकार हो गया. सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 


ये भी पढ़ें


कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर? 


रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!


छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त