Manohar Thana: झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में आज दोपहर बैंक से 3 लाख रुपए लेकर जा रहे युवक की बाइक के हैंडल पर टंगे नोटों से भरे बैग को नजर बचाकर एक किशोर लेकर चंपत हो गया. घटना के वक्त पीड़ित युवक पास ही की पान की दुकान पर पान खाने चला गया था, उसी दौरान कुछ ही सेकंडों में आरोपी किशोर ने इस घटना को अंजाम दे डाला. अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आसपास के लोगों ने आरोपी किशोर की सरगर्मी से तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. बाद में सूचना मिलने पर अकलेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी किशोर की तलाश शुरू की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले मे पीड़ित व्यक्ति बृजेश केलवा ने बताया कि वो अपने साथी लालचंद कछावा के साथ एसबीआई बैंक से 3 लाख रुपए निकलवा कर आ रहे थे, इसी दौरान कस्बे के बस स्टैंड इलाके में एक पान की दुकान पर पान खाने रुक गए. उसी दौरान बाइक के हैंडल पर टंगे रुपए के बैग को एक किशोर नजर बचाकर लेकर रफूचक्कर हो गया.


ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने


झालावड़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आसपास के लोगों ने आरोपी किशोर की सरगर्मी से तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. बाद में सूचना मिलने पर अकलेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक बालक बाइक के हैंडल पर लटका नोटों से भरा बैग चुरा कर ले जाता नजर आ रहा. सीसीटीवी फुटेज में होली के आया अनुसार पुलिस ने आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि देर शाम तक भी आरोपी किशोर का कहीं पता नहीं चल पाया है.


Reporter-Mahesh Parihar