झालावाड़ में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन
पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. इसी मामले को लेकर झालावाड़ में भी सफर-ए-आखिरत सोसाइटी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
Jhalawar: पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. इसी मामले को लेकर झालावाड़ में भी सफर-ए-आखिरत सोसाइटी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे विश्व के करोड़ों मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, लेकिन भाजपा ने अब तक उनके खिलाफ कोई कठोर कार्यवाई नहीं की.
यह भी पढ़ें : लहसुन और चने पर सरकार के इस फैसले से नाराज कोटा संभाग के किसान
मामले में अब तक दोनों नेताओं की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है, इसी मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा रोष है. सारे मामले में मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है, कि दोनों नेताओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवा कर जेल भिजवाया जाए, नहीं तो उन्हें उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.
Reporter: Mahesh Parihar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें