हनुमान जयंती पर श्री कामखेड़ा बालाजी धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, निकली शोभायात्रा
झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी तीर्थ स्थल पर हनुमान जयंती पर्व के अवसर पर झालावाड़ जिले सहित मालवा क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
ManoharThana: राजस्थान के झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी तीर्थ स्थल पर हनुमान जयंती पर्व के अवसर पर झालावाड़ जिले सहित मालवा क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान मंदिर परिसर में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और शोभायात्रा भी निकाली गई.
यह भी पढ़ें - मनोहरथाना में कलर एवं फोटोशॉप लैब में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
इस अवसर पर कामखेड़ा बालाजी और राम जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज लगाए गए है. वहीं मंदिर के भीतरी भाग में सुगंधित सेंट छिड़का गया हैं. इस मौके पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्त कामखेड़ा बालाजी के जन्मोत्सव में भाग लेने पहुंच रहे हैं. कामखेड़ा बालाजी और राम जानकी मंदिर की विशेष सजावट की गई है.
यह भी पढ़ें - कुल्हाड़ी से काटकर युवक का शव खेत में फेका, वजह जान हो जाएंगे हैरान
कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज का विधिवत श्रृंगार कर वेद मंत्रों के साथ महा रुद्राभिषेक कर छप्पन भोग अर्पित किया गया. धार्मिक नगरी कामखेड़ा बालाजी धाम पर हनुमान जयंती के उपलक्ष में धार्मिक कार्यक्रम भजन संध्या, धार्मिक झांकियां, अखाड़ा प्रदर्शन और विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.
Report: Mahesh Parihar