झालावाड़ जिले के असनावर थाना क्षेत्र के बाडिया गांव के पास एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव समीप के ही खेत में फेंक दिया.
Trending Photos
Manohar Thana: झालावाड़ जिले के असनावर थाना क्षेत्र के बाडिया गांव के पास एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव समीप के ही खेत में फेंक दिया. आज सुबह सूचना पर असनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस द्वारा हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- धूप से पस्त हुई मादा पैंथर के सामने बेखौफ होकर मोर कपल ने की अठखेलियां, Video वायरल
मामले की जानकारी देते हुए असनावर थाना प्रभारी हरवंत सिंह रंधावा ने बताया कि बाडिया गांव निवासी बलराम भील शाम को समीप के ही राता देवी मंदिर गया था. रात 9:00 बजे तक परिजनों से उसकी मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद से ही मोबाइल बंद था. देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाशी शुरू की. आज सुबह बलराम का शव बाड़िया गांव के समीप एक खेत पर पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर कई जगह को कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले हैं. घटना की सूचना पर असनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को असनावर चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पायलट का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक पार्टियां धर्म और जाति के आधार पर लोगों को चाहती हैं बांटना
पुलिस ने बताया कि बलराम भील के कालू लाल के परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध थे और देर रात बलराम कालू लाल के घर में चला गया था, जहां कालू लाल तथा उसके पुत्र रामबाबू ने कुलाड़ियों से हमला कर बलराम की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को समीप के ही एक खेत में फेंक दिया। अनुसंधान में जुटी असनावर पुलिस ने आरोपियों को भी डिटेन कर लिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
Report- MAHESH PARIHAR