Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के सुनेल में फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार हार्डकोर आरोपी से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया है कि गत 15 जून को कारूलाल लाल गुर्जर ने सुनेल थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर भैरू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उन पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था. जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन में एवं वृताधिकारी पिड़ावा तपेन्द्र मीणा के सुपरविजन में सुनेल थाना अधिकारी मनसीराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.


मुखबिर की सूचना पर गत 26 जून को हार्डकोर अपराधी भेरूलाल को गिरफ्तार किया गया. जिससे अनुसंधान के दौरान वारदात में उपयोग ली गई एक अवैध देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं.


Reporter-MAHESH PARIHAR 


 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें