झालावाड़ ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर पटवारी और दलाल, 3 हजार रिश्वत राशि के साथ ट्रैप
एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की गई थी कि पिड़ावा हल्का पटवारी जिसके पास रमाय दलपत का भी अतिरिक्त चार्ज है. परिजनों द्वारा खरीदी गई भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में पटवारी राकेश कुमार द्वारा 3 हजार रुपये घूस राशि की मांग की जा रही थी.
Jhalrapatan: झालावाड़ एसीबी टीम ने पिड़ावा के घूसखोर पटवारी और उसके ई-मित्र संचालक दलाल को 3 हजार रुपये घूस राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया है. झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा की टीम ने यह कार्रवाई की.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की गई थी कि पिड़ावा हल्का पटवारी जिसके पास रमाय दलपत का भी अतिरिक्त चार्ज है. परिजनों द्वारा खरीदी गई भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में पटवारी राकेश कुमार द्वारा 3 हजार रुपये घूस राशि की मांग की जा रही थी.
यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद
झालावाड़ एसीबी टीम ने सूचना का सत्यापन किया और पिड़ावा कस्बे तहसील कार्यालय के समीप आरोपी पटवारी राकेश कुमार मीणा और उसके दलाल ई-मित्र संचालक समीर अंसारी को 3 हजार रुपये रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा आरोपियों के बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं शेष कार्यवाही तहसील कार्यालय में फिलहाल जारी है.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन
यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव
यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें