सट्टा खाईवाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, इतनी रकम बरामद
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन पर जुआ सट्टा संचालकों व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Jhalawar: झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सट्टा खाईवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस दौरान मौके से 10030 रुपए सट्टा राशि और हिसाब की पर्चियां भी बरामद की हैं.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन पर जुआ सट्टा संचालकों व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली पुलिस को इसी दरमियान मामा भांजा चौराहे के आसपास अवैध जुआ सट्टा संचालन की सूचना मिली थी.
जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी और झालावाड़ के नला मोहल्ला निवासी सट्टा खाईवाल अब्दुल सलीम को सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से सट्टे के हिसाब की पर्चियां तथा 10030 रुपए नकद राशि भी बरामद की गई है.
Reporter-MAHESH PARIHAR
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें