झालावाड़: झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ MD पाउडर, चरस व नशीली दवाइयों की खेप के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम तथा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले भर में झालावाड़ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली थाना पुलिस को जिला स्पेशल टीम और मुखबिर की सूचना के आधार पर इनपुट मिला था, कि झालावाड़ के दुर्गापुरा रोड पर नशे की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है. 



झालावाड़ में 11.85 ग्राम MD पाउडर बरामद


जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन तथा डीएसपी मुकुल शर्मा के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह यादव और जिला स्पेशल टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने टीम गठित की और दुर्गापुरा रोड पर नाकेबंदी के दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोककर तलाशी ली. आरोपी के कब्जे से 11.85 ग्राम MD पाउडर, 3.35 ग्राम चरस तथा 96 नशीली दवाओं की शीशियां बरामद हुई.


एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार


जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी कार चालक मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद हिफजान उर्फ आदिल निवासी हबीब नगर हाल निवासी एआर नगर झालावाड़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त की गई आरोपी की लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है.


फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद हिफजान से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व पूर्व आपराधिक रेकार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. इसके साथ ही अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में भी अनुसंधान किया जा रहा. 


यह भी पढ़ेंः  जयपुर - पुष्य नक्षत्र में हुआ मोती डूंगरी के गणेश जी का पंचामृत अभिषेक, स्नान के बाद फूल बंगले में किया विराजमान


यह भी पढ़ेंः Dholpur News:नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, पहले कचरा वाहन को ठोका फिर सांड को मार दी टक्कर