Rajasthan Crime: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में हेयर सैलून संचालक के साथ फर्जी पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा करीब 45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फर्जी हेड कांस्टेबल ने हेयर सैलून संचालक को अपनी बातों में उलझाया और उसके मोबाइल पर एक लिंक भेज कर बेटे के इलाज के नाम पर हॉस्पिटल में पैसे पहुंचाने की बात कही.



जैसे ही हेयर संचालक ने लिंक पर क्लिक किया, तो उसके बचत खाते में 45 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया. मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन फ्रॉड का पता चला.



मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया,''हेयर सैलून संचालक विष्णु सेन के द्वारा 45 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया गया है.



पीड़ित को कॉल करने वाला भवानीमंडी थाने का पूर्व कांस्टेबल गुलाब चंद बताया जा रहा है जो पूर्व में हेयर संचालक के यहां हेयर कट करवाता रहा है. अज्ञात ठग ने उसके बेटे की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए 45 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन फोन पे पर करने की बात कही.''



थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच में बिहार के पटना में 45 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया है. मामले की जांच की जा रही है.



पढ़िए झालावाड़ की एक और खबर



राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के रटलाई मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक का पुत्र और भतीजी भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.



घटना के बावजूद पुलिस द्वारा वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.



पढ़िए पूरी खबर- Jhalawar News: सड़क हादसे में बाइक चालक की हुई मौत, दो बच्चे हुए गंभीर घायल