Jhalawar News: झालावाड़ जिले में सड़क हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक का बेटा और भतीजी भी गंभीर घायल हो गए.
Trending Photos
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के रटलाई मार्ग पर देर शाम हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक का पुत्र और भतीजी भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.
उधर देर शाम हुई घटना के बावजूद पुलिस द्वारा वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने आज सुबह पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
मृतक के भाई ज्ञानसिंह ने बताया कि उसका भाई मोर सिंह अपने गांव करलगांव से अपने ससुराल महेशपुर जा रहा था. बाइक पर उसके साथ उसका 8 वर्षीय पुत्र मयंक और 14 वर्षीय भतीजी अंगूरी बाई भी बैठी थी.
इस दौरान करलगांव से निकलते ही रटलाई मार्ग पर एक सफेद कलर की 407 मिनी ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे मोरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, पीछे बैठे दोनों बच्चे अंगूरी बाई और मयंक भी गंभीर घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से तीनों को बकानी चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां मोर सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उधर घटना के बाद आज सुबह बकानी अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने हेतु परिजनों से कहा, तो परिजनों ने शव का पीएम करवाने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सूचना व वाहन की पहचान देने के बावजूद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और वाहन को नहीं पकड़ा.
ऐसे में जब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती वे शव को अस्पताल में ही रखेंगे और पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. फिलहाल बकानी थाना पुलिस द्वारा परिजनों की समझाइश की जा रही है.