Jhalwar News: राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर महिला सशक्तिकरण पर जोर
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी के तहत झालावाड़ में भी जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया.
Jhalwar News: राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी के तहत झालावाड़ में भी जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, जेवीवीएनएल, महिला अधिकारिता विभाग एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान राजीविका विभाग के माध्यम से 3 नमो ड्रोन दीदीयों तथा 8 लखपति दीदीयों का सम्मान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर एवं जिले की महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इस दौरान 5 स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फण्ड के हस्तान्तरण हेतु चेक प्रदान किए गए.
साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए की अतिरिक्त किश्त योजना का शुभारम्भ कर 5 महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया. महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिले की दो लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपए प्रति लाभार्थी की राशि का भी हस्तांतरण किया गया.
इसके साथ ही जेवीवीएनएल के माध्यम से 5 महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 बच्चों को प्रोत्साहन किट वितरित किए गए. योजनाओं के तहत अतिथियों द्वारा 5 बालिकाओं को स्कूटियों का भी वितरण किया गया.
इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी रिचा तोमर, प्रधान भावना झाला, सीता बाई भील सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!