Jhalawar: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आगामी 6 दिसंबर को झालावाड़ जिले में प्रवेश करना प्रस्तावित हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के आला मंत्रियों की चहलकदमी भी अब झालावाड़ जिले में एकाएक बढ़ गई है. इसी के तहत आज राजस्व मंत्री रामलाल जाट और पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ अपने दौरे पर झालावाड़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही राजस्व मंत्री रामलाल जाट और पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ आज झालावाड़ के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी रिचा तोमर भी मौजूद रहें. बाद में दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से भारत छोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा की और यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए.


आपको बता दें कि इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ाना है. इसके साथ ही यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराना हमारा मकसद रहेगा. बाद में मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, प्रमोद जैन भाया और रामलाल जाट मध्य प्रदेश बॉर्डर से झालावाड़ जिले में यात्रा प्रवेश रूट स्थलों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए.


Reporter: Mahesh Parihar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली