Sachin Pilot to Visit Jhalawar: पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट कल झालावाड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पायलट अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे और यादव अहीर समाज की प्रतिभावान शख्सियतों को सम्मानित करेंगे. उधर पायलट के दौरे को लेकर उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन पायलट झालावाड़ पहुंचेंगे
सचिन पायलट कल एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचेंगे और अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के तत्वावधान में आयोजित हाड़ौती संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजक पीसीसी सदस्य तथा अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि कल सचिन पायलट कोटा से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 3:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे. झालरापाटन तथा झालावाड़ शहर के प्रमुख मार्गों पर पायलट का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत होगा, जिसके बाद दोपहर करीब 4:00 बजे शहर के व्हाइट हाउस रिसोर्ट पहुंचेंगे, जहां अहीर यादव समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान समारोह की शुरुआत ग्रीनिज बुक रिकॉर्डधारी रामचरण यादव के शंखनाद से की जाएगी.


ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने किया किशनबाग पार्क का दौरा, कहा- ग्रामीण ओलम्पिक में कोई राजनीति नहीं की'


पायलट के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने
कहने को तो पायलट का यह दौरा पूर्णतया निजी बताया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक के बीच पायलट के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे. पायलट को दौरे को लेकर जहां उनके समर्थक नेताओं में जबरदस्त उत्साह है, तो वहीं गहलोत के सिपहसालार माने जाने वाले नेताओं में भी कशमकश की स्थिति है और चाहे अनचाहे उनके द्वारा भी विभिन्न जगहों पर स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही. अब देखना होगा कि कल पायलट के दौरे के बाद झालावाड़ से क्या नई सियासी गणित निकलकर बाहर आती है. 


Reporter-Mahesh Parihar