Jhalawar: राजस्थान एससी आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सर्वटे आज झालावाड़ के दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में एससी वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनके अभाव अभियोग सुने तो वहीं बाद में नगर परिषद सभागार में भी अधिकारियों की बैठक ली और एससी वर्ग के उत्थान अधिकारों और समस्याओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- झालावाड़ के लोगों को मिली नई सौगात, करोड़ों की लागत के वाहनों से मिनटों में होगी सफाई


झालावाड़ दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचने पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सर्वटे का एससी वर्ग के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, इस दौरान उन्हें एससी समाज के लोगों ने झालावाड़ शहर के बस स्टैंड सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए भी ज्ञापन सौंपा तो वहीं कई एससी वर्ग के लोगों ने उन्हें दबंगों के द्वारा जमीनों पर कब्जे किए जाने और अन्य समस्याओं को लेकर भी गुहार लगाई.


इसके बाद मीडिया से बातचीत में सचिन सर्वटे ने कहा कि झालावाड़ जिले को लेकर उनकी प्राथमिकता यही है कि यहां पर एससी वर्ग के कर्मचारियों के साथ कोई भेदभाव ना हो तो वहीं कोई भी दबंग व्यक्ति किसी दलित समाज के किसी व्यक्ति की ना तो कोई जमीन पर कब्जा कर सके और ना ही किसी तरह से उसे परेशान करें, इस संबंध में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.


Reporter: Mahesh Parihar