Bihar Politics: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये VIP अनशन, खा पीकर किया गया अनशन ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसावाल ने भी पीके पर छात्रों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Politics On Prashant Kishor Arrested: बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस उन्हें पटना के बाहर किसी जगह रखने का विचार कर रही है. वहीं पीके की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है. राजद और बीजेपी की इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है. अचरज की बात ये है कि राजद के निशाने पर पुलिस की कार्रवाई की जगह प्रशांत किशोर हैं. इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीके पर सरकार के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि ये VIP अनशन, खा पीकर किया गया अनशन ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे. सरकार से मिलीभगत थी. पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था, तब वहां बैठने की इजाज़त क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया? सरकार द्वारा प्रायोजित आंदोलन छात्र और नौजवान भी समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव नौजवानों और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे. जो लोग छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे थे वो आज एक्सपोज़ हो गए.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को पुलिस ने रात 4 बजे क्यों हिरासत में लिया, जानें कारण
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसावाल ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर छात्रों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे थे. उन्होंने कहा है कि उनकी राजनीति का अंत हो रहा है. ऐसे लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, प्रशांत किशोर उसी को चरितार्थ कर रहे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की चेतावनी के बाद भी प्रशांत किशोर गलत तरीके से अनशन कर रहे थे. गैर कानूनी गतिविधि करने पर प्रसाशन ने अपना काम किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!